Current Quiz 26-10-2022

Afeias
26 Oct 2022
1

Recently, the Indian Space Research Organisation (ISRO) crossed an important milestone with the successful launch of the LVM3 M2/OneWeb India-1 mission. With reference to Launch Vehicle Mark III (LVM3), consider the following statements:

1. The LVM3 rocket can carry up to 8 tonnes into low earth orbit.
2. The payload comprises almost 50% of the weight of the rocket.
3. Most of a rocket’s energy is burnt in travelling to the lower earth orbit as the force of gravity is the strongest in this journey.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने LVM3 M2 / वनवेब इंडिया -1 मिशन के सफल प्रक्षेपण के साथ एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया। प्रक्षेपण यान मार्क III (LVM3) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. LVM3 रॉकेट पृथ्वी की निचली कक्षा में आठ टन तक वजन ले जा सकता है।
2. पेलोड रॉकेट के वजन का लगभग 50% हिस्सा होता है।
3. रॉकेट की अधिकतम ऊर्जा निचली पृथ्वी कक्षा तक की यात्रा में खर्च होती है क्योंकि गुरुत्वाकर्षण बल इस यात्रा में सबसे मजबूत होता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Recently, a report ‘the Lancet Countdown on health and climate change: health at the mercy of fossil fuels’ has been released. In this context, climate change affects India in which of the following manner?

1. Decrease in duration of growth season for maize
2. Increase in heat related deaths
3. Loss in labour hours and income loss
4. Increase in wheat productivity

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, एक रिपोर्ट 'द लांसेट काउंटडाउन ऑन हेल्थ एंड क्लाइमेट: हेल्थ एट द मर्सी ऑफ फॉसिल फ्यूल्स' जारी की गई है। इस संदर्भ में, जलवायु परिवर्तन निम्नलिखित में से किस तरीके से भारत को प्रभावित करता है?

1. मक्का उगाने के मौसम की अवधि में कमी
2. गर्मी से संबंधित मौतों में वृद्धि
3. श्रम घंटों में हानि और आय हानि
4. गेहूं की उत्पादकता में वृद्धि

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to sugarcane production in India, which of the following statements are correct?

1. This northward shift in sugarcane production is on account of larger irrigated area in the region and higher State Advisory Price (SAP).
2. Maharashtra is the leading sugar producer in India.
3. All states have adopted the model of State Advisory Price (SAP) for sugarcane.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत में गन्ने के उत्पादन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. गन्ने के उत्पादन का उत्तर की ओर स्थानांतरित होने में उत्तरी क्षेत्र में बड़े सिंचित क्षेत्र और उच्च राज्य सलाहकार मूल्य (स्टेट एडवाइजरी प्राइस (SAP)) कारण हैं।
2. महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक राज्य है।
3. सभी राज्यों ने गन्ने के लिए राज्य सलाहकार मूल्य (SAP) का मॉडल अपनाया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, the Ministry of Information and Broadcasting (I&B) has issued an advisory stating that any kind of government broadcasting be done only through Prasar Bharti. With reference to it, which of the following statements are correct?

1. Prasar Bharati is a statutory autonomous body and the Public Service Broadcaster of the country.
2. As per the Supreme Court, Public service broadcasting should be in the hands of a statutory corporation to ensure their impartiality in political, economic, and social matters.
3. Government universities and Krishi Vigyan Kendras are eligible for setting up of community radios in Inda.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने एक परामर्श जारी किया है जिसमें कहा गया है कि किसी भी तरह का सरकारी प्रसारण प्रसार भारती के माध्यम से ही किया जाए। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. प्रसार भारती एक सांविधिक स्वायत्त निकाय और देश का लोक सेवा प्रसारक है।
2. उच्चतम न्यायालय के अनुसार, राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक मामलों में उनकी निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए लोक सेवा प्रसारण एक सांविधिक निगम के हाथों में होना चाहिए।
3. सरकारी विश्वविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र भारत में सामुदायिक रेडियो स्थापित करने के लिए पात्र हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to India-Russia relations, which of the following statements is/are correct?

1. Petroleum oil and other fuel items accounts for more than half of India’s total imports from Russia.
2. Russia has emerged as the largest trading partner of India in financial year 2022-23.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत-रूस संबंधों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. रूस से भारत के कुल आयात में पेट्रोलियम तेल और अन्य ईंधन वस्तुओं का योगदान आधे से अधिक है।
2. रूस वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बनकर उभरा है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter