Current Quiz 21-10-2022

Afeias
21 Oct 2022
1

With reference to National Credit Framework (NCrF), consider the following statements:

1. NCrF is an umbrella framework by the government of India which aims to introduce a credit point based education ecosystem in the country.
2. Under the framework, students from pre-school to the post-graduation level will earn credit points for the number of hours they put-in in an academic year.
3. The framework allows multiple entry and exit options to students which means they can opt for a mid-way course correction if they don’t wish to pursue a subject anymore.

Which of the statements given above is/are correct?

राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCrF) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. NCrF भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक छत्र ढांचा है जिसका उद्देश्य देश में क्रेडिट प्वाइंट आधारित शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र पेश करना है।
2. फ्रेमवर्क के तहत, प्री-स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) स्तर तक के छात्रों को एक शैक्षणिक वर्ष में लगाए गए घंटों की संख्या के लिए क्रेडिट अंक मिलेंगे।
3. यह फ्रेमवर्क छात्रों को कई प्रवेश और निकास विकल्पों की अनुमति देता है जिसका अर्थ है कि यदि वे अब किसी विषय को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं तो वे मध्य में ही कोर्स सुधार का विकल्प चुन सकते हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

With reference to DefSpace Mission, which of the following statements is/are correct?

1. The space programme aims to develop innovative solutions for the Defence Forces through industry & startups.
2. Under mission DefSpace, more than 100 space related defence challenges have been identified.

Select the correct answer using the codes given below:

डेफस्पेस (DefSpace) मिशन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. अंतरिक्ष कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग और स्टार्टअप के माध्यम से रक्षा बलों के लिए अभिनव समाधान विकसित करना है।
2. मिशन डेफस्पेस के तहत अंतरिक्ष से संबंधित 100 से अधिक रक्षा चुनौतियों की पहचान की गई है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to the Governor, which of the following statements are correct?

1. The Governor can have his pleasure as long as the government enjoys majority in the House and can withdraw his pleasure only when the government loses majority but refuses to quit.
2. Without the advice of the Chief Minister, a Governor can neither appoint nor dismiss a minister.
3. The Governor is appointed by the President only on concurrence with the Chief Minister of the State concerned.

Select the correct answer using the codes given below:

राज्यपाल के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. राज्यपाल का प्रसादपर्यंत तब तक रहता है जब तक सरकार के पास सदन में बहुमत है और वह तभी अपना प्रसादपर्यंत वापस ले सकता है जब सरकार बहुमत खो देती है लेकिन पद छोड़ने से इनकार कर देती है।
2. मुख्यमंत्री की सलाह के बिना राज्यपाल किसी मंत्री की नियुक्ति या बर्खास्तगी नहीं कर सकता।
3. राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री की सहमति पर ही की जाती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

The United Nations Department of Economic and Social Affairs (UN DESA) has been publishing the E-Government Development Index (EGDI) and survey report since 2001 biennially. Which of the following dimensions of e-government are considered under the index for ranking countries?

1. Online Service Index
2. Telecommunication Infrastructure Index
3. Human Capital Index

Select the correct answer using the codes given below:

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (UN DESA) 2001 से द्विवार्षिक रूप से ई-गवर्नमेंट विकास सूचकांक (ई-गवर्नमेंट डेवलपमेंट इंडेक्स (EGDI)) और सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रकाशित कर रहा है। ई-गवर्नमेंट के निम्नलिखित आयामों में से किन्हें देशों को रैंकिंग देने के लिए सूचकांक के तहत लिया जाता है?

1. ऑनलाइन सेवा सूचकांक (ऑनलाइन सर्विस इंडेक्स)
2. दूरसंचार अवसंरचना सूचकांक (टेलीकम्यूनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स)
3. मानव पूँजी सूचकांक (ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Global leaders committed to donating $2.54 billion for eradicating polio through Global Polio Eradication Initiative’s (GPEI) 2022-2026 strategy. With reference to the it, which of the following statements are correct?

1. The Global Polio Eradication Initiative is a public-private partnership whose goal is to eradicate polio worldwide.
2. World Health Organization (WHO) and United Nations Children’s Fund (UNICEF) are partners in GPEI.
3. Wild poliovirus is endemic only in Pakistan and Afghanistan.

Select the correct answer using the codes given below:

वैश्विक नेताओं ने वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल (ग्लोबल पोलियो इरेडिकेशन इनिशिएटिव (GPEI)) 2022-2026 रणनीति के माध्यम से पोलियो उन्मूलन के लिए $2.54 बिलियन दान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सी सही हैं?

1. वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी है जिसका लक्ष्य दुनिया भर में पोलियो का उन्मूलन करना है।
2. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) GPEI में भागीदार हैं।
3. वाइल्ड पोलियो वायरस केवल पाकिस्तान और अफगानिस्तान में स्थानिक रह गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter