Current Quiz 20-10-2022

Afeias
20 Oct 2022
1

National Maritime Heritage Complex (NMHC) is being constructed at Lothal. With reference to Lothal, consider the following statements:

1. Lothal was one of the southernmost sites of the Indus Valley civilization, located in the Bhāl region of Gujarat.
2. Archaeologist SR Rao led the team which discovered the port city of Lothal.
3. Lothal had the world’s earliest known dock, connecting the city to an ancient course of the Sabarmati river.

Which of the statements given above is/are correct?

लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) का निर्माण किया जा रहा है। लोथल के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. लोथल सिंधु घाटी सभ्यता के सबसे दक्षिणी स्थलों में से एक था, जो गुजरात के भाल क्षेत्र में स्थित था।
2. पुरातत्वविद् एसआर राव के नेतृत्व वाली टीम ने बंदरगाह शहर लोथल की खोज की थी।
3. लोथल में दुनिया का सबसे पुराना ज्ञात डॉक था, जो शहर को साबरमती नदी के प्राचीन प्रवाह से जोड़ता था।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Interpol’s 90th General Assembly is being held in New Delhi. Which of the following organization is designated as the Interpol National Central Bureau (NCB) of India?

इंटरपोल की 90वीं महासभा नई दिल्ली में हो रही है। निम्नलिखित में से किस संगठन को भारत के इंटरपोल राष्ट्रीय केन्द्रीय ब्यूरो (नेशनल सेंट्रल ब्यूरो) के रूप में नामित किया गया है?

3

Recently, the assembly of International Solar Alliance (ISA) approved the ‘Solar Facility’. With reference to the ‘Solar Facility’, which of the following statements are correct?

1. It is a payment guarantee mechanism which is expected to stimulate investments into solar projects.
2. It consists of Solar Insurance Fund which will reduce the burden of insurance premium for solar developers in pre-revenue phase of project.
3. The chief objective of the facility is to attract private capital to fund India’s solar projects.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की सभा ने 'सौर सुविधा (सोलर फैसिलिटी)' को मंजूरी दी। 'सौर सुविधा' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

1. यह एक भुगतान गारंटी तंत्र है जिससे सौर परियोजनाओं में निवेश को प्रोत्साहित करने की उम्मीद है।
2. इसमें सोलर इंश्योरेंस फंड शामिल है जो परियोजना के पूर्व-राजस्व चरण में सौर डेवलपर्स के लिए बीमा प्रीमियम के बोझ को कम करेगा।
3. सुविधा का मुख्य उद्देश्य भारत की सौर परियोजनाओं को वित्त पोषित करने के लिए निजी पूंजी को आकर्षित करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Recently, One Health Joint Plan of Action (2022-2026) has been launched. Which of the following organizations are involved in formulation and development of this plan of action?

1. Food and Agriculture Organization (FAO)
2. World Health Organization (WHO)
3. United Nations Environment Program (UNEP)
4. World Organization for Animal Health (WOAH)

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में वन हेल्थ ज्वाइंट प्लान ऑफ एक्शन (2022-2026) लॉन्च किया गया है। निम्नलिखित में से कौन से संगठन इस कार्य योजना के निर्माण और विकास में शामिल हैं?

1. खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)
2. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
3. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
4. पशु स्वास्थ्य के लिए विश्व संगठन (WOAH)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the Sustainable Alternative Towards Affordable Transportation (SATAT) scheme, which of the following statements is/are correct?

1. It was launched by Government of India to establish an ecosystem for production of Compressed Bio Gas (CBG) from various waste/ biomass sources in the country.
2. The scheme aims to empower the rural economy by supporting farmers, increase India's domestic energy production and reduce the air pollution.

Select the correct answer using the codes given below:

किफायती परिवहन के लिये सतत विकल्प (सस्टेनेबल अल्टरनेटिव टुवर्ड्स अफोर्डेबल ट्रांसपोर्टेशन (SATAT)) योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. यह भारत सरकार द्वारा देश में विभिन्न अपशिष्ट/बायोमास स्रोतों से संपीड़ित बायो गैस (CBG) के उत्पादन के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के लिए शुरू की गई थी।
2. इस योजना का उद्देश्य किसानों का समर्थन करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना, भारत के घरेलू ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाना और वायु प्रदूषण को कम करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter