Current Quiz 17-10-2022

Afeias
17 Oct 2022
1

Recently, the Global Hunger Index (GHI) that ranked India 107 among 121 countries. Which of the following indicators are adopted by Global Hunger Index (GHI) for ranking of countries?

1. Undernourishment
2. Child wasting
3. Child mortality
4. Child stunting

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में वैश्विक भुखमरी सूचकांक (GHI) ने 121 देशों में भारत को 107वां स्थान दिया है। देशों की रैंकिंग के लिए वैश्विक भुखमरी सूचकांक (GHI) द्वारा निम्नलिखित में से कौन से संकेतक अपनाए जाते हैं?

1. अल्पपोषण
2. बच्चे में निर्बलता (चाइल्ड वेस्टिंग)
3. बच्चों की मृत्यु दर
4. बच्चों में वृद्धिरोध (चाइल्ड स्टंटिंग)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

With reference to disaster risk reduction frameworks, consider the following statements:

1. The Common Alerting Protocol is a standard process for disseminating alerts on impending disasters.
2. Target G of Sendai Framework aims to substantially increase the availability of and access to multi-hazard early warning systems.
3. Sendai Framework is a global blueprint for disaster risk reduction adopted for the period of 50 years.

Which of the statements given above is/are correct?

आपदा जोखिम न्यूनीकरण ढांचे के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल आसन्न आपदाओं पर चेतावनी प्रसारित करने के लिए एक मानक प्रक्रिया है।
2. सेंडाई फ्रेमवर्क के लक्ष्य G का उद्देश्य विभिन्न आपदाओं की प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों की उपलब्धता और पहुंच में काफी वृद्धि करना है।
3. सेंडाई फ्रेमवर्क आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए 50 वर्षों की अवधि के लिए अपनाया गया एक वैश्विक खाका है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

3

Recently, India has opposed efforts of a 10-member group of developed and developing countries, which has called for consultation on the food subsidy programme at the World Trade Organization (WTO) in a group format rather than bilaterally. With reference to it, consider the following statements:

1. Under WTO rules, developing countries such as India need to limit their public procurement through minimum support price (MSP) of foodgrains to within 10 per cent of the value of the crop.
2. At the Bali ministerial conference in 2013, India secured a peace clause, under which if India breaches the 10 per cent limit, other member countries will not take legal action under the WTO dispute settlement mechanism.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, भारत ने विकसित और विकासशील देशों के 10 सदस्यीय समूह के उन प्रयासों का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में खाद्य सब्सिडी कार्यक्रम पर द्विपक्षीय के बजाय समूह प्रारूप में परामर्श का आह्वान किया है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों के तहत भारत जैसे विकासशील देशों को खाद्यान्नों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के माध्यम से अपनी सार्वजनिक खरीद को फसल के मूल्य के 10 प्रतिशत तक सीमित करने की आवश्यकता होती है।
2. 2013 में बाली मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में, भारत ने एक शांति खंड हासिल किया, जिसके तहत यदि भारत 10 प्रतिशत की सीमा का उल्लंघन करता है, तो अन्य सदस्य देश WTO विवाद निपटान तंत्र के तहत कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

4

Recently, it was found that cold ocean currents have sheltered the Galápagos Islands from global warming. Which of the following statements is not correct regarding Galapagos Islands?

हाल ही में, यह पाया गया कि शीत महासागरीय धाराओं ने गैलापागोस द्वीप समूह को ग्लोबल वार्मिंग से आश्रय दिया है। गैलापागोस द्वीप समूह के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?

5

With reference to the purple revolution, which of the following statements is/are correct?

1. It aims to promote the indigenous aromatic crop-based agro-economy by shifting from foreign aromatics to homegrown kinds.
2. The Ministry of Science and Technology initiated the Purple Revolution through the Aroma Mission of the Council of Scientific and Industrial Research (CSIR).
3. Lavender farming is one of the constituents of the purple revolution and it is prominently practiced in Jammu and Kashmir.

Select the correct answer using the codes given below:

बैंगनी क्रांति के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

1. इसका उद्देश्य विदेशी सुगंधित फसलों की जगह स्वदेशी सुगंधित प्रकार की फसलों को अपनाकर स्वदेशी सुगंधित फसल-आधारित कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
2. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के अरोमा मिशन के माध्यम से बैंगनी क्रांति की शुरुआत की।
3. लैवेंडर की खेती बैंगनी क्रांति के घटकों में से एक है और यह जम्मू और कश्मीर में प्रमुखता से प्रचलित है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter