Current Quiz 14-10-2022

Afeias
14 Oct 2022
1

Recently, the Union Cabinet has approved a new Scheme, Prime Minister’s Development Initiative for North East Region (PM-DevINE). Which of the following are main objectives of PM-DevINE?

1. Support social development projects based on felt needs of the North East Region
2. Enable livelihood activities for youth and women
3. Fund infrastructure convergently, in the spirit of PM Gati Shakti
4. Substituting the existing central schemes for North East Region

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई योजना, पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल (पीएम-डिवाइन) को मंजूरी दी है। निम्नलिखित में से कौन से पीएम-डिवाइन के मुख्य उद्देश्य हैं?

1. पूर्वोत्तर क्षेत्र की आवश्यकताओं पर आधारित सामाजिक विकास परियोजनाओं का समर्थन करना
2. युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका गतिविधियों को सक्षम करना
3. पीएम गति शक्ति की भावना में सम्मिलित रूप से बुनियादी ढांचे को निधि देना
4. पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए मौजूदा केन्द्रीय योजनाओं को प्रतिस्थापि करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Living Planet Report is a flagship publication of:

लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट किस संस्था की एक प्रमुख रिपोर्ट है?

3

Recently, the Reserve Bank of India announced a standard operating procedure (SOP) for interoperable regulatory sandbox. With reference to it, consider the following statements:

1. A regulatory sandbox is a highly controlled environment provided by the central financial body to fintechs to test out newer innovations before launching to the public.
2. International Financial Services Centres Authority (IFSCA) will be the principal regulator in cases where Indian fintech is looking to launch products abroad.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने अंतर-संचालित नियामक सैंडबॉक्स (इंटरऑपरेबल रेगुलेटरी सैंडबॉक्स) के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP)) की घोषणा की है। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. एक नियामक सैंडबॉक्स केंद्रीय वित्तीय निकाय द्वारा फिनटेक को प्रदान किया जाने वाला एक अत्यधिक नियंत्रित वातावरण है जिसमें वह जनता के लिए लॉन्च करने से पहले नए नवाचारों का परीक्षण कर सके।
2. अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) उन मामलों में प्रमुख नियामक होगा, जहां भारतीय फिनटेक विदेशों में प्रॉडक्ट्स लॉन्च करना चाहती हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा /से सही है/हैं?

4

Recently, a report has highlighted the extent of lead poisoning in India. In this regard, which of the following are considered the sources for lead poisoning?

1. Battery recycling
2. Adulterated spices
3. Use of lead in petrol
4. Welding

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में एक रिपोर्ट में भारत में लेड पॉइजनिंग/सीसा विषाक्तता की सीमा पर प्रकाश डाला गया है। इस संबंध में, निम्नलिखित में से किन्हें सीसा विषाक्तता का स्रोत माना जाता है?

1. बैटरी रीसाइक्लिंग
2. मिलावटी मसाले
3. पेट्रोल में लेड का इस्तेमाल
4. वेल्डिंग

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to United Nations World Geospatial Information Congress (UNWGIC), consider the following statements:

1. The second United Nations World Geospatial Information Congress was held in India.
2. The United Nation Committee of Experts on Global Geospatial Information Management (UN-GGIM) organizes the UNWGIC every four years.
3. Moganshan declaration was issued on the conclusion of first UNWGIC in 2018.

Which of the statements given above is/are correct?

संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस (UNWGIC) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. दूसरी संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस भारत में आयोजित की गई।
2. वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन पर विशेषज्ञों की संयुक्त राष्ट्र समिति (UN-GGIM) हर चार साल में UNWGIC का आयोजन करती है।
3. मोगानशान घोषणा 2018 में पहले UNWGIC के समापन पर जारी की गई थी।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter