Current Quiz 30-09-2022

Afeias
30 Sep 2022
1

The central government appointed Lt General Anil Chauhan (retired) as the next Chief of Defence Staff (CDS). With reference to the Chief of Defence Staff (CDS), consider the following statements:

1. The post of Chief of Defence Staff was created in 2019 on the recommendations of Shekatkar Committee.
2. The responsibility of the CDS includes the creation of new military commands which integrate the Army, Air Force, and Navy to fight together.
3. The CDS holds military command over the three services chiefs.

Which of the statements given above are correct?

केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगला प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (Chief of Defence Staff (CDS)) नियुक्त किया है। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. शेकटकर समिति की सिफारिशों पर 2019 में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष का पद सृजित किया गया था।
2. CDS की जिम्मेदारी में ऐसी नए सैन्य कमानों का निर्माण शामिल है जो सेना, वायु सेना और नौसेना को एक साथ लड़ने के लिए एकीकृत करें।
3. CDS तीनों सेनाओं के प्रमुखों पर सैन्य कमान रखता है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

Recently, the Prime Minister announced that the Chandigarh airport will be renamed after Bhagat Singh. With reference to Bhagat Singh, consider the following statements:

1. Bhagat Singh was given capital punishment in the Kakori Conspiracy case.
2. He became a member of the Hindustan Republican Association, started by Sachindranath Sanyal.
3. Bhagat Singh established the Naujavan Bharat Sabha.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। भगत सिंह के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भगत सिंह को काकोरी षड्यंत्र मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी।
2. वे हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य बने, जिसकी शुरुआत सचिंद्रनाथ सान्याल ने की थी।
3. भगत सिंह ने नौजवान भारत सभा की स्थापना की थी।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

Recently, the Government of India announced the appointment of R Venkataramani appointed as the new Attorney General for India for a period of three years. With reference to the Attorney General, consider the following statements:

1. Attorney General must be a person who is qualified to be appointed a judge of the Supreme Court.
2. The Constitution of India specifies that tenure of Attorney General will be of three years.
3. Attorney General has the right of audience in all courts of the country.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, भारत सरकार ने आर वेंकटरमानी को तीन साल की अवधि के लिए भारत के नए महान्यायवादी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। महान्यायवादी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. महान्यायवादी एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के योग्य हो।
2. भारत का संविधान निर्दिष्ट करता है कि महान्यायवादी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।
3. महान्यायवादी को देश के सभी न्यायालयों में अपना पक्ष रखने का अधिकार है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

Recently, Securities and Exchange Board of India (SEBI) came out with a new framework for Credit Rating Agencies (CRAs). With reference to credit ratings, which of the following statements is/are correct?

1. Higher rated securities are investment grade, and lower rated securities are more speculative.
2. A credit rating or score is assigned to any individual or entity that wants to borrow money.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों (CRAs) के लिए एक नया ढांचा लेकर आया है। क्रेडिट रेटिंग के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. उच्च रेटेड प्रतिभूतियां निवेश ग्रेड होती हैं, और कम रेटेड प्रतिभूतियां अधिक प्रत्याशित होती हैं।
2. क्रेडिट रेटिंग या स्कोर किसी भी ऐसे व्यक्ति या इकाई को दिया जाता है जो धन उधार लेने का इच्छुक है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, Archaeological Survey of India (ASI) found archaeological remains at Bandhavgarh Tiger Reserve. Bandhavgarh Tiger Reserve is located:

हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को बांधवगढ़ बाघ रिजर्व में पुरातात्विक अवशेष मिले हैं। बांधवगढ़ बाघ रिजर्व कहाँ स्थित है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter