Current Quiz 29-09-2022

Afeias
29 Sep 2022
1

Sapta Kosi River, recently in news, is a tributary of:

हाल ही में चर्चित सप्त कोसी नदी किसकी सहायक नदी है?

2

With reference to National Clean Air Programme (NCAP), consider the following statements:

1. The Central Government has set a target of 40 percent reduction in particulate matter concentration in cities covered under NCAP.
2. Twenty cities have met the national standards for annual average PM10 concentration.
3. Under NCAP, city-specific action plans have been prepared which include measures for strengthening the air quality monitoring network.

Which of the statements given above is/are correct?

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. केंद्र सरकार ने NCAP के अंतर्गत आने वाले शहरों में पार्टिकुलेट मैटर सांद्रता में 40 प्रतिशत की कमी का लक्ष्य रखा है।
2. बीस शहरों ने वार्षिक औसत PM10 सांद्रता के राष्ट्रीय मानकों को पूरा कर लिया है।
3. NCAP के तहत, शहर-विशिष्ट कार्य योजनाएं तैयार की गई हैं जिनमें वायु गुणवत्ता निगरानी नेटवर्क को मजबूत करने के उपाय शामिल हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

With reference to the Double Asteroid Redirection Test (DART) mission, consider the following statements:

1. It is the world’s first planetary defense technology demonstration.
2. DART mission is the result of international collaboration among USA, Russia and European Union.
3. DART's target was the binary asteroid system Didymos.

Which of the statements given above are correct?

3. डबल एस्टेरोइड रीडायरेक्शन टेस्ट (DART) मिशन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह दुनिया का पहला ग्रहरक्षा प्रौद्योगिकी प्रदर्शन है।
2. DART मिशन संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और यूरोपीय संघ के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का परिणाम है।
3. DART का लक्ष्य बाइनरी क्षुद्रग्रह प्रणाली डिडिमोस था।
उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

4

Recently, rivalry between two different groups arise with respect to using real Shiv Sena symbol. With reference to such rivalries, which of the following statements is/are correct?

1. In such cases, the Election Commission of India is empowered to decide which group is representative of a recognized national party.
2. The decision of the Election Commission of India is binding in such cases.
Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, दो अलग-अलग समूहों के बीच असली शिवसेना प्रतीक का उपयोग करने के संबंध में प्रतिद्वंद्विता पैदा हुई है। ऐसी प्रतिद्वंद्विता के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. ऐसे मामलों में, भारत के चुनाव आयोग को यह तय करने का अधिकार है कि कौन सा समूह किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी का प्रतिनिधि है।
2. ऐसे मामलों में भारतीय निर्वाचन आयोग का निर्णय बाध्यकारी होता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Consider the following statements regarding JALDOOT app:

1. It is an app developed jointly by the Ministry of Rural Development and Ministry of Panchayati Raj.
2. The main aim of the app is to capture the extent of implementation of Jal Jeevan Mission across the country.
3. The data gathered through the app will be integrated with the database of National Water Informatics Centre (NWIC).

Which of the statements given above is/are correct?

जलदूत ऐप के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक ऐप है।
2. ऐप का मुख्य उद्देश्य देश भर में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन की सीमा को कैप्चर करना है ।
3. ऐप के माध्यम से एकत्र किए गए डेटा को राष्ट्रीय जल सूचना विज्ञान केंद्र (NWIC) के डेटाबेस के साथ एकीकृत किया जाएगा।
उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter