Current Quiz 23-09-2022

Afeias
23 Sep 2022
1

Recently, the Supreme Court decided to live stream its proceedings in crucial Constitution Bench cases. With reference to it, consider the following statements:

1. Live streaming proceedings are part of the right to access justice under Article 21.
2. Gujarat High Court was the first high court to livestream court proceedings.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण संविधान पीठ मामलों में अपनी कार्यवाही का लाइव प्रसारण करने का फैसला किया। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. लाइव प्रसारण अनुच्छेद 21 के तहत न्याय तक पहुंच के अधिकार का हिस्सा है।
2. गुजरात उच्च न्यायालय पहला उच्च न्यायालय था जिसने न्यायालय की कार्यवाही का लाइव प्रसारण किया था।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Recently, the World Health Organization (WHO) released a report on the true extent of Non-Communicable Diseases (NCDs). With reference to NCDs, consider the following statements:

1. NCDs account for nearly three-quarters of deaths in the world.
2. More than 80% of deaths from NCDs occur in low and middle-income countries.
3. Eliminating tobacco, harmful alcohol and unhealthy diets could prevent or delay NCD-related illnesses.

Which of the statements given above is/are correct?

हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गैर-संचारी रोगों (NCDs) की वास्तविक सीमा पर एक रिपोर्ट जारी की। NCDs के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. विश्व में होने वाली मौतों में NCDs की हिस्सेदारी करीब तीन-चौथाई है।
2. NCDs से होने वाली 80% से अधिक मौतें निम्न और मध्यम आय वाले देशों में होती हैं।
3. तंबाकू, हानिकारक शराब और अस्वास्थ्यकर आहार को खत्म करने से NCDs से संबंधित बीमारियों को रोका जा सकता है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

3

Recently, India won an award from United Nations for its Hypertension Control Initiative. With reference to this initiative, consider the following statements:

1. It is a large scale hypertension intervention within existing primary healthcare system under National Health Mission (NHM).
2. India Hypertension Control Initiative is being implemented in every district across India.
3. India is set to achieve a 25% reduction in the cases of hypertension by 2025.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, भारत ने अपने उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल के लिए संयुक्त राष्ट्र से एक पुरस्कार जीता। इस पहल के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के भीतर एक बड़े पैमाने पर उच्च रक्तचाप हस्तक्षेप पहल है।
2. भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल पूरे भारत के हर जिले में लागू की जा रही है।
3. भारत 2025 तक उच्च रक्तचाप के मामलों में 25% की कमी हासिल करने का लक्ष्य रखता है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

4

Which of the following organizations is involved in publishing a new report ‘Breakthrough Agenda Report 2022’?

निम्नलिखित में से कौन सा संगठन एक नई रिपोर्ट 'ब्रेकथ्रू एजेंडा रिपोर्ट 2022' प्रकाशित करने में शामिल है?

5

Which of the following parameters are the regulatory trigger points for invoking Prompt Corrective Action (PCA) framework by Reserve Bank of India?

1. Capital to Risk Weighted Assets Ratio (CRAR),
2. Net Non-Performing Assets (NPA)
3. Return on Assets (RoA)

Select the correct answer using the codes given below:

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (Prompt Corrective Action (PCA)) ढांचे को लागू करने के लिए निम्नलिखित में से कौन से मापदंड नियामक ट्रिगर पॉइंट का कार्य करते हैं?

1. पूंजी जोखिम भारित परिसंपत्ति अनुपात (CRAR),
2. शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA)
3. परिसंपत्तियों पर रिटर्न (RoA)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter