Current Quiz 21-09-2022

Afeias
21 Sep 2022
1

With reference to the National Logistics Policy 2022, consider the following statements:

1. The policy aims at cutting the logistics costs by half to be near global benchmarks by 2030.
2. Integration of digital systems of various ministries is one of the significant steps envisaged under National Logistics Policy.

Which of the statements given above is/are correct?

राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति 2022 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. नीति का उद्देश्य 2030 तक लोजिस्टिक्स लागत को आधा करके वैश्विक बेंचमार्क तक लाना है।
2. विभिन्न मंत्रालयों की डिजिटल प्रणालियों का एकीकरण राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति के तहत परिकल्पित महत्वपूर्ण कदमों में से एक है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

2

Recently, Government launched the Millet Startup Innovation Challenge. With reference to Millets, consider the following statements:

1. Millets are high in carbohydrates and dietary fibre.
2. Due to their high density of nutrients, millets are excellent grains to alleviate malnutrition and micronutrient deficiency.
3. On India’s proposal, the United Nations has declared 2023 as the International Year of Millets.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, सरकार ने मोटा अनाज (Millet) स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया है। मोटे अनाज के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. मोटा अनाज कार्बोहाइड्रेट और डाइटरी फाइबर में उच्च होता है।
2. पोषक तत्वों के उच्च घनत्व के कारण, मोटा अनाज कुपोषण और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को कम करने के लिए उत्कृष्ट अनाज है।
3. भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

3

What is the main common cause of L.69 Group?

L.69 समूह का मुख्य साझा उद्देश्य क्या है?

4

With reference to political parties, consider the following statements:

1. Presently, political parties have to disclose all donations above ₹20,000 through their contribution report.
2. Political parties have to presently maintain a separate bank account for all foreign donations, which are reported to Election Commission of India on a continuous basis.
3. Election Commission of India has sought to make digital transactions mandatory for all poll related expenses above ₹2,000 to a single entity.

Which of the statements given above is/are correct?

राजनीतिक दलों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. वर्तमान में, राजनीतिक दलों को अपनी योगदान रिपोर्ट के माध्यम से ₹20,000 से ऊपर के सभी चंदे का खुलासा करना पड़ता है।
2. राजनीतिक दलों को वर्तमान में सभी विदेशी चंदे के लिए एक अलग बैंक खाता रखना होता है, जिसकी सूचना भारत निर्वाचन आयोग को निरंतर आधार पर दी जानी होती है।
3. भारत निर्वाचन आयोग ने एक इकाई के प्रति 2,000 रुपये से अधिक के चुनाव संबंधी सभी खर्चों के लिए डिजिटल लेनदेन अनिवार्य करने की मांग की है।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

The Securities and Exchange Board of India (Sebi) came out with a detailed framework for Social Stock Exchange (SSE). With reference to SSE, consider the following statements:

1. SSE is meant to serve the private and non-profit sectors by channeling greater capital to them.
2. SEBI has asked social enterprises raising funds using SSE to disclose Annual Impact Report (AIR) within 90 days from the end of financial year.
3. Under the rules, SSE will be a separate segment of the existing stock exchanges.

Which of the statements given above are correct?

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोशल स्टॉक एक्सचेंज (SSE) के लिए एक विस्तृत रूपरेखा पेश की है। SSE के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. SSE निजी और गैर-लाभकारी क्षेत्रों के लिए अधिक पूंजी की व्यवस्था के लिए कार्यरत होगा।
2. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने SSE का इस्तेमाल कर धन जुटाने वाले सामाजिक उद्यमों से वित्त वर्ष के अंत से 90 दिनों के भीतर वार्षिक प्रभाव रिपोर्ट (Annual Impact Report (AIR)) का खुलासा करने को कहा है।
3. नियमों के तहत SSE मौजूदा स्टॉक एक्सचेंजों का एक अलग अनुभाग होगा।

उपरोक्त कथनों में कौन से सही हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter