Current Quiz 08-09-2022

Afeias
08 Sep 2022
1

Khulna-Mongla port broad gauge railway project is being constructed with India’s assistance in:

खुलना-मोंगला बंदरगाह ब्रॉड गेज रेलवे परियोजना का निर्माण भारत की सहायता से किस देश में किया जा रहा है?

2

Which of the following statements is/are correct regarding demat account?

1. A demat account is an account maintained with a broker for share certificates and other securities that are held in an electronic format.
2. Increase in number of demat accounts shows growth of equity culture in India.

Select the correct answer using the codes given below:

डीमैट खाते के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. डीमैट खाता शेयर प्रमाणपत्र और अन्य प्रतिभूतियों के लिए ब्रोकर के साथ खोला गया एक खाता है जो इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में होता है।
2. डीमैट खातों की संख्या में वृद्धि भारत में इक्विटी संस्कृति की वृद्धि को दर्शाती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

Which of the following initiatives have been taken by the Government of India to empower women in science, technology and innovation ecosystem?

1. KIRAN scheme
2. WEST initiative
3. CURIE initiative

Which of the statements given above is/are correct?

विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी पहल शुरू की गई हैं?

1. किरण (KIRAN) योजना
2. वेस्ट (WEST) पहल
3. क्यूरी (CURIE) पहल

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

The Ministry of Power (MoP) has extended the deadline for coal-fired power plants to install Flue Gas Desulphurisation (FGD) to cut sulphur emissions by two years. With reference to it, which of the following statements is/are correct?

1. India currently emits almost twice the amount of SO2 than the next highest country, Russia.
2. Thermal utilities account for some 80% of industrial emissions of sulphur and nitrous-oxides.
3. Short-term exposures to SO2 can harm the human respiratory system and make breathing difficult.

Select the correct answer using the codes given below:

विद्युत् मंत्रालय (MoP) ने सल्फर उत्सर्जन में कटौती के लिए फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (FGD) स्थापित करने के लिए कोयले से चलने वाले विद्युत् संयंत्रों की समय सीमा दो साल बढ़ा दी है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. भारत वर्तमान में अगले सबसे बड़े देश रूस की तुलना में लगभग दोगुनी मात्रा में SO2 का उत्सर्जन करता है।
2. सल्फर और नाइट्रस-ऑक्साइड के औद्योगिक उत्सर्जन में ताप संयंत्रों का लगभग 80% हिस्सा है।
3. SO2 के अल्पकालिक जोखिम मानव श्वसन प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकते हैं और सांस लेना मुश्किल बना सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Bharat Biotech’ss iNCOVACC, the world’s first intranasal vaccine for Covid-19 received approval for emergency use in India. Consider the following statements regarding the nasal vaccines:

1. It uses a modified chimpanzee adenovirus to carry Covid spike protein to induce immunity.
2. Nasal vaccines elicit IgA antibodies and are likely to prevent infection more effectively.

Which of the statements given above is/are correct?

भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC, जो विश्व में पहली नेजल वैक्सीन है, को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई है। नेजल वैक्सीन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह प्रतिरक्षा को प्रेरित करने के लिए कोविड स्पाइक प्रोटीन ले जाने के लिए एक संशोधित चिंपांज़ी एडेनोवायरस का उपयोग करती है।
2. नेजल वैक्सीन आईजीए (IgA) एंटीबॉडी को निष्कर्षित करती हैं और संक्रमण को अधिक प्रभावी ढंग से रोकने की संभावना रखती हैं।

उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter