Current Quiz 06-09-2022

Afeias
06 Sep 2022
1

With reference to INS Vikrant, which of the following statements is/are correct?

1. It is India’s first ever aircraft carrier to be indigenously designed and constructed.
2. Vikrant is the largest among the aircraft carriers of the world.
3. It uses an aircraft operation mode which is Short Take Off But Arrested Recovery (STOBAR).

Select the correct answer using the codes given below:

आईएनएस विक्रांत के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह भारत का पहला विमानवाहक पोत है जिसे स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है।
2. विक्रांत दुनिया के विमानवाहक पोतों में सबसे बड़ा है।
3. यह एक ऐसे विमान संचालन मोड का उपयोग करता है जिसे शॉर्ट टेक ऑफ बट अरेस्टेड रिकवरी (STOBAR) कहा जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

2

Consider the following statements regarding the Martand Temple:

1. The Temple is believed to have been demolished by Sultan Sikandar Shah Miri, who ruled Kashmir.
2. The Temple was built by the Karkota dynasty king Lalitaditya Muktapida.
3. The temple is built in a unique Kashmiri style, though it has definite Gandhar influences.

Which of the statements given above is/are correct?

मार्तण्ड मंदिर के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. माना जाता है कि मंदिर को कश्मीर पर शासन करने वाले सुल्तान सिकंदर शाह मिरी ने ध्वस्त कर दिया था।
2. इस मंदिर का निर्माण करकोटा वंश के राजा ललितादित्य मुक्तापिद ने करवाया था।
3. मंदिर एक अद्वितीय कश्मीरी शैली में बनाया गया है, हालांकि इसमें गंधार शैली का प्रभाव निश्चित है।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

3

With reference to the term ‘Kurki’, which of the following statements is/are correct?

1. Kurki means attachment of a farmer’s land, already pledged to the money lending institution or individual, in case of a loan default.
2. Kurki orders are executed under Civil Procedure Code, 1908.

Select the correct answer using the codes given below:

'कुर्की' शब्द के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. कुर्की का अर्थ है ऋण चूक के मामले में किसान की ऐसी भूमि की जब्ती, जो पहले से ही धन उधार देने वाली संस्था या व्यक्ति को गिरवी रखी गई है।
2. कुर्की आदेश सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के तहत निष्पादित किए जाते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

Consider the following statements regarding the Oncolytic viruses (OVs):

1. Oncolytic viruses (OVs) are viruses that selectively target and kill cancer cells while sparing normal ones.
2. These viruses enhance the immune system’s ability to recognise and terminate cancer cells.
3. They cannot trigger any response in the form of cell destruction that is useful against solid tumors.

Which of the statements given above are correct?

ऑन्कोलाइटिक वायरस (ओवी) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. ऑन्कोलाइटिक वायरस (ओवी) ऐसे विषाणु हैं जो सामान्य कोशिकाओं को बख्शते हुए चुनिंदा रूप से कैंसर कोशिकाओं को लक्षित करते और मारते हैं।
2. ये वायरस प्रतिरक्षा प्रणाली की कैंसर कोशिकाओं को पहचानने और समाप्त करने की क्षमता को बढ़ाते हैं।
3. वे कोशिका विनाश के रूप में किसी भी ऐसी प्रतिक्रिया को ट्रिगर नहीं कर सकते हैं जो ठोस ट्यूमर के खिलाफ उपयोगी हो।

उपरोक्त में कौन से कथन सही हैं?

5

Typhoon Hinnamnor originated in:

तूफान हिन्नमनोर की उत्पत्ति कहाँ हुई?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter