Current Quiz 31-08-2022

Afeias
31 Aug 2022
1

All subsidised fertilisers including urea and DAP will be sold under the single brand 'Bharat' from October. With reference to it, consider the following statements:

1. The MRP of urea is statutorily fixed by the Government of India.
2. Under the Nutrient Based Subsidy (NBS) Policy, the Government announces a fixed rate of subsidy on each nutrient of subsidized P&K fertilizers.
3. The MRPs of non-urea fertilisers are decontrolled.

Which of the statements given above are correct?

यूरिया और डीएपी सहित सभी सब्सिडी वाले उर्वरकों की बिक्री अक्टूबर से एकल ब्रांड 'भारत' के तहत की जाएगी। इसके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यूरिया की MRP सांविधिक रूप से भारत सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है।
2. पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) नीति के अंतर्गत सरकार सब्सिडी प्राप्त P&K उर्वरकों के प्रत्येक पोषक तत्व पर सब्सिडी की एक निश्चित दर की घोषणा करती है।
3. गैर-यूरिया उर्वरकों की MRP नियंत्रण मुक्त है।

उपरोक्त में कौन से कथन सही हैं?

2

CreditSights, a unit of the credit ratings agency Fitch, reported that the Adani Group is “deeply over leveraged”. When is a company considered ‘over-leveraged’?

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच की इकाई क्रेडिटसाइट्स ने बताया कि अडानी समूह 'अत्यधिक ओवर-लीवरेज्ड' है। किसी कंपनी को 'ओवर-लीवरेज्ड' कब माना जाता है?

3

Consider the following statements:

1. The Criminal Procedure Code contain provisions that permit remission of a criminal after 14 years in prison.
2. India is a party to the Rome statute.
3. According to Rome statute, convicts can be granted a sentence of up to 30 years, depending on the gravity, brutality, and the context in which the crime occurs.

Which of the statements given above is/are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. दंड प्रक्रिया संहिता में ऐसे प्रावधान हैं जो 14 साल की जेल के बाद अपराधी को माफी की अनुमति देते हैं।
2. भारत रोम संविधि का एक सदस्य राष्ट्र है।
3. रोम संविधि के अनुसार, दोषियों को गंभीरता, क्रूरता और अपराध के संदर्भ के आधार पर 30 साल तक की सजा दी जा सकती है।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

4

There is no specific treatment or vaccine available for which of the following diseases?

1. AIDS
2. Hepatitis C
3. Hepatitis B
4. Chickenpox
5. Tomato flu

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से किस बीमारी के लिए कोई विशिष्ट उपचार या टीका उपलब्ध नहीं है?

1. एड्स
2. हेपेटाइटिस सी
3. हेपेटाइटिस बी
4. चिकनपॉक्स
5. टोमेटो फ्लू

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

With reference to the Chief Justice of India, which of the following statements is/are correct?

1. The Chief Justice of India and the other judges of the Supreme Court are appointed by the Collegium of Supreme Court Judges under Article 124 of the Indian Constitution.
2. It is mentioned in the constitution that the senior-most judge of the court after the chief justice is recommended as the successor.

Select the correct answer using the codes given below:

भारत के मुख्य न्यायाधीश के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारत के मुख्य न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 के तहत उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के कॉलेजियम द्वारा की जाती है।
2. संविधान में उल्लेख है कि मुख्य न्यायाधीश के बाद न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश को उत्तराधिकारी के रूप में अनुशंसित किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter