Current Quiz 29-08-2022

Afeias
29 Aug 2022
1

With reference to fertilizers, consider the following statements:

1. The country’s food security is closely linked to sufficient availability of a range of fertilizers, which are federally subsidized for millions of farmers.
2. India is the world’s largest buyer of urea and di-ammonium phosphate.
3. Nano urea is a locally developed highly efficient form of the plant nutrient which fulfils nitrogen requirements in crops.

Which of the statements given above is/are correct?

उर्वरकों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. देश की खाद्य सुरक्षा ऐसे उर्वरकों की एक श्रृंखला की पर्याप्त उपलब्धता से जुड़ी हुई है, जिन पर लाखों किसानों के लिए संघीय रूप से सब्सिडी दी जाती है।
2. भारत यूरिया और डाई-अमोनियम फॉस्फेट का दुनिया का सबसे बड़ा क्रेता है।
3. नैनो यूरिया पौधे के पोषक तत्व का एक स्थानीय रूप से विकसित अत्यधिक कुशल रूप है जो फसलों में नाइट्रोजन आवश्यकताओं को पूरा करता है।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

2

India’s first geothermal energy project is being established at:

भारत की पहली भू-तापीय ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थापित की जा रही है?

3

Which of the following rivers flows through Europe?

1. Rhine
2. Amur
3. Po
4. Loire
5. Danube

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में से कौन सी नदियां यूरोप से होकर बहती हैं?

1. राइन
2. आमूर
3. पो
4. लॉयर
5. डेन्यूब

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to Nikshay Poshan Yojana, which of the following statements is/are correct?

1. It entitles every tuberculosis (TB) patient, seeking treatment in either the public or private sector, to a direct benefit transfer (DBT) of Rs 500 per month for nutritional needs.
2. Delhi has the highest burden of all forms of TB.

Select the correct answer using the codes given below:

निक्षय पोषण योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह सार्वजनिक या निजी क्षेत्र में उपचार कराने वाले प्रत्येक तपेदिक (टीबी) रोगी को पोषण संबंधी जरूरतों के लिए प्रति माह 500 रुपये के प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) का हकदार बनाता है।
2. दिल्ली में टीबी के सभी रूपों का सबसे अधिक बोझ है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, tripartite agreement for swift development of modern Multi Modal Logistics Parks (MMLP) under Bharatmala Pariyojna has been signed among Ministries of Highways, Railways and Ports. With reference to it, consider the following statements:

1. The objective is to centralize freight consolidation and reduce logistics cost from 14% to less than 10% of GDP.
2. Developed under a Hub & Spoke model, the MMLP will integrate multiple modes of freight transport through highways, railways & inland waterways.
3. The MMLPs will be made product specific.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, भारतमाला परियोजना के तहत आधुनिक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP) के त्वरित विकास के लिए राजमार्ग, रेलवे और बंदरगाह मंत्रालयों के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इसका उद्देश्य माल ढुलाई समेकन को केंद्रीकृत करना और लॉजिस्टिक्स लागत को जीडीपी के 14% से घटाकर 10% तक करना है।
2. हब एंड स्पोक मॉडल के तहत विकसित MMLP राजमार्गों, रेलवे और अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से माल ढुलाई के कई साधनों को एकीकृत करेगा।
3. MMLP को उत्पाद विशिष्ट बनाया जाएगा।

उपरोक्त में कौन से कथन सही हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter