Current Quiz 24-08-2022

Afeias
24 Aug 2022
1

Recently, Union Home Minister Amit Shah inaugurated the National Automated Fingerprint Identification System (NAFIS). NAFIS was developed by which of the following organisations?

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली (National Automated Fingerprint Identification System (NAFIS)) का उद्घाटन किया। NAFIS को निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा विकसित किया गया है?

2

With reference to Unified Payments Interface (UPI), consider the following statements:

1. UPI is a digital public good with immense convenience for the public and productivity gains for the economy.
2. Merchant Discount Rate (MDR) is the nominal rate levied on UPI.
3. UPI is not allowed on credit cards.

Which of the statements given above is/are correct?

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. UPI जनता के लिए अपार सुविधा और अर्थव्यवस्था के लिए उत्पादकता लाभ वाली एक डिजिटल सार्वजनिक वस्तु है।
2. मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) यूपीआई पर लगाया जाने वाली नाममात्र दर है।
3. क्रेडिट कार्ड पर UPI के प्रयोग की अनुमति नहीं है।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

3

Which of the following are rich sources of monounsaturated fat?

1. Avocados
2. Pistachios
3. Biscuits
4. Chocolates
5. Sesame

Select the correct answer using the codes given below:

निम्नलिखित में कौन सा मोनो-असंतृप्त वसा (मोनोअनसैचुरेटेड फैट) का समृद्ध स्रोत है?

1. एवोकैडो
2. पिस्ता
3. बिस्कुट
4. चॉकलेट
5. तिल

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

With reference to Flash flooding, which of the following statements is/are correct?

1. Flash flooding commonly happens more where rivers are narrow and steep.
2. India is the worst flood-affected country in the world after Bangladesh and accounts for one-fifth of the global death count due to floods.

Select the correct answer using the codes given below:

आकस्मिक बाढ़ (Flash flooding) के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. आकस्मिक बाढ़ आमतौर पर वहां अधिक होती है जहां नदियां संकीर्ण और ढलान में होती हैं।
2. बांग्लादेश के बाद भारत दुनिया का सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित देश है और बाढ़ से मरने वालों की वैश्विक संख्या का पांचवां हिस्सा भारत में है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

5

Over the past decade, India’s public sector banks (PSBs) have struggled with high levels of non-performing assets (NPAs). With reference to NPAs, consider the following statements:

1. NPAs are loans that the borrower fails to pay back to the bank.
2. Low levels of NPAs erode a bank’s profitability.
3. High levels of NPAs means that PSBs struggle to finance India’s growth needs.

Which of the statements given above are correct?

पिछले एक दशक में, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSBs) उच्च स्तर की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPAs) से जूझ रहे हैं। NPAs के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. NPAs ऐसे ऋण होते हैं जिन्हें उधारकर्ता बैंक को वापस भुगतान करने में विफल रहता है।
2. NPAs का निम्न स्तर बैंक की लाभप्रदता को कम करता है।
3. NPAs के उच्च स्तर का मतलब है कि PSBs भारत की विकास जरूरतों को पूरा करने में संघर्ष कर रहे हैं।

उपरोक्त में कौन से कथन सही हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter