Current Quiz 21-07-2022

Afeias
21 Jul 2022
1

Recently, the question of clearance for foreign trips by public representatives in India have come to light. In this context, consider the following statements:

1. Chief Ministers of states require a political clearance from the Ministry of External Affairs for their foreign trips.
2. A dedicated online portal has been developed for granting e-political clearance.
3. Supreme Court judges do not need any clearance for their official foreign travel.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में भारत में जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाने वाली विदेश यात्राओं के लिए मंजूरी का सवाल सामने आया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपनी विदेश यात्राओं के लिए विदेश मंत्रालय से राजनीतिक मंजूरी की आवश्यकता होती है।
2. ई-राजनीतिक मंजूरी प्रदान करने के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है।
3. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को अपनी आधिकारिक विदेश यात्रा के लिए किसी मंजूरी की जरूरत नहीं होती है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

Recently, the US House of Representatives passed a legislative amendment that exempts India from economic sanctions under the Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act (CAATSA) for purchasing the S-400 missile defence system from Russia in 2018. In this context, which of the following statements is/are correct?

1. The CAATSA can be applied only against those countries which have significant defence relationships with Russia.
2. Not all transactions with the countries listed in the CAATSA will result in economic sanctions.
3. S-400 air defence system can simultaneously track and destroy multiple aerial targets.

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने एक विधायी संशोधन पारित किया है, जो 2018 में रूस से S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए काउंटरिंग अमेरिकाज् एड्वर्सरीज् थ्रू सेंक्शनस् एक्ट (CAATSA) के तहत आर्थिक प्रतिबंधों से भारत को छूट देता है। इस सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. CAATSA केवल उन देशों के विरुद्ध लागू किया जा सकता है जिनके रूस के साथ महत्वपूर्ण रक्षा संबंध हैं।
2. CAATSA में सूचीबद्ध देशों के साथ सभी प्रकार के लेनदेन आर्थिक प्रतिबंध का कारण नहीं बनेंगे।
3. S-400 वायु रक्षा प्रणाली एक साथ कई हवाई लक्ष्यों को ट्रैक और नष्ट कर सकती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:

3

Recently, Indian rupee has significantly weakened against the US dollar. Which of the following factors contribute to the depreciation of Rupee against the US dollar?

1. Widening of Current Account Deficit
2. Increase in Capital Account Surplus
3. Fall in foreign investments
4. Reduction in demand for Indian Rupee in the market

Select the correct answer using the codes given below:

हाल ही में, भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले काफी कमजोर हुआ है। निम्नलिखित में से कौन से कारक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के अवमूल्यन में योगदान देते हैं?

1. चालू खाते के घाटे का बढ़ना
2. पूंजी खाता अधिशेष में वृद्धि
3. विदेशी निवेश में गिरावट
4. बाजार में भारतीय रुपये की मांग में कमी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:

4

Monkeypox cases have been confirmed in India. With reference to monkeypox, consider the following statements:

1. Smallpox vaccine works against monkeypox and this vaccine is administered under India’s Universal Immunization Program.
2. Human-to-Human transmission of monkeypox happens primarily through large respiratory droplets.
3. Monkeypox is primarily a zoonotic disease.

Which of the statements given above are correct?

भारत में मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हुई है। मंकीपॉक्स के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. चेचक का टीका मंकीपॉक्स के विरुद्ध काम करता है और यह टीका भारत के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत लगाया जाता है।
2. मंकीपॉक्स का मानव-से-मानव संचरण मुख्य रूप से बड़ी श्वसन बूंदों के माध्यम से होता है।
3. मंकीपॉक्स मुख्य रूप से एक पशुजन्य (जूनोटिक) बीमारी है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

5

The holy city of Varanasi will be declared the first “Cultural and Tourism Capital” of the Shanghai Cooperation Organisation. Which of the following countries are members of the Shanghai Cooperation Organisation?

1. Russia
2. Uzbekistan
3. Kyrgyzstan
4. Turkmenistan
5. Pakistan

Select the correct answer using the codes given below:

पवित्र शहर वाराणसी को शंघाई सहयोग संगठन की पहली "सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी" घोषित किया जाएगा। निम्नलिखित में से कौन से देश शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य हैं?

1. रूस
2. उज़्बेकिस्तान
3. किरगिज़स्तान
4. तुर्कमेनिस्तान
5. पाकिस्तान

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles