Current Quiz 20-07-2022

Afeias
20 Jul 2022
1

Recently, a study has detected a new ozone hole over the tropics. With reference to ozone, consider the following statements:

1. Most ozone resides in the troposphere in the atmosphere.
2. Surface level ozone is a harmful air pollutant.
3. Ozone prevents harmful ultraviolet radiations from reaching Earth’s surface, which can affect the foundation of marine food web.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, एक अध्ययन ने उष्णकटिबंधीय पर एक नए ओजोन छेद का पता लगाया है। ओजोन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. अधिकांश ओजोन वायुमंडल में क्षोभमंडल में रहती है।
2. सतही स्तर ओजोन एक हानिकारक वायु प्रदूषक है।
3. ओजोन हानिकारक पराबैंगनी विकिरण, जो समुद्री खाद्य वेब की नींव को प्रभावित कर सकती हैं, को पृथ्वी की सतह तक पहुंचने से रोकता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

National Institutional Ranking Framework (NIRF) assesses Higher Educational Institutions on which of the following parameters?

1. Research and Professional Practice
2. Outreach and Inclusivity
3. Perception
4. Teaching, Learning and Resources

Select the correct answer using the codes given below:

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ) निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर उच्चतर शैक्षिक संस्थानों का आकलन करता है?

1. अनुसंधान एवं व्यावसायिक अभ्यास
2. लोक संपर्क एवं समावेशिता
3. धारणा
4. अध्यापन, शिक्षण और संसाधन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:

3

Only four female Great Indian Bustards remain in Gujarat. Great Indian Bustard is the state bird of:

गुजरात में केवल चार मादा ग्रेट इंडियन बस्टर्ड्स ही रह गई हैं। ग्रेट इंडियन बस्टर्ड किस राज्य का राज्य पक्षी है?

4

With reference to Sodium Ion batteries, consider the following statements:

1. The cathode for these batteries is manufactured from sodium.
2. Sodium is more abundantly present than lithium, thus making these batteries less expensive than their lithium-ion counterparts.
3. These are energy dense and can operate well in colder temperatures.

Which of the statements given above are correct?

सोडियम आयन बैटरी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इन बैटरी के लिए कैथोड सोडियम से निर्मित किया जाता है।
2. सोडियम लिथियम की तुलना में अधिक प्रचुर मात्रा में मौजूद है, अतः ये बैटरी इनके लिथियम-आयन समकक्षों की तुलना में सस्ती होती हैं।
3. ये ऊर्जा घनी होती हैं और ठंडे तापमान में अच्छी तरह से काम कर सकती हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

5

The Election for President of India concluded recently. With reference to it, consider the following statements:

1. The value of votes of Members of Legislative Assemblies differs from state to state.
2. There has not been a single instance when the President of India got elected unopposed.
3. Electors are bound to vote along the party lines because of the presence of anti-defection law.

Which of the statements given above are correct?

भारत के राष्ट्रपति के लिए चुनाव हाल ही में संपन्न हुआ। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. विधान सभाओं के सदस्यों के मतों का मूल्य एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होता है।
2. ऐसा एक भी उदाहरण नहीं आया है जब भारत के राष्ट्रपति निर्विरोध चुने गए हों।
3. दल-बदल विरोधी कानून की उपस्थिति के कारण मतदाता अपने दल के निर्देशों के अधीन मतदान करने के लिए बाध्य हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles