Current Quiz 18-07-2022

Afeias
18 Jul 2022
1

Recently, World Health Organization released a report advocating for passing on Genomic technologies to developing countries. With reference to genome, consider the following statements:

1. A gene traditionally refers to the unit of DNA that carries the instructions for making a specific protein.
2. Genes direct the production of proteins with the assistance of enzymes and messenger molecules.
3. Only some specific cells in the body contain a complete copy of the approximately 3 billion DNA base pairs.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें जीनोमिक प्रौद्योगिकियों को विकासशील देशों को हस्तांतरित करने की वकालत की गई। जीनोम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. एक जीन पारंपरिक रूप से DNA की इकाई को संदर्भित करता है जिसमें एक विशिष्ट प्रोटीन बनाने के लिए निर्देश होते हैं।
2. जीन एंजाइम और दूत अणुओं की सहायता से प्रोटीन के उत्पादन को निर्देशित करते हैं।
3. शरीर में केवल कुछ ही विशिष्ट कोशिकाओं में लगभग 3 बिलियन DNA क्षार युग्मों की संपूर्ण प्रतिलिपि होती है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

India ranks 135 among a total of 146 countries in the Global Gender Gap Index 2022. Global Gender Gap Index, which is released by World Economic Forum, benchmarks gender parity across which of the key dimensions?

1. Political empowerment
2. Educational attainment
3. Standard of living
4. Health and survival

Select the correct answer using the codes given below:

वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक (Global Gender Gap Index) 2022 में कुल 146 देशों में भारत 135वें स्थान पर है। वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक, जिसे विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया है, किन प्रमुख आयामों में लैंगिक समानता को मापता है?

1. राजनीतिक सशक्तिकरण
2. शैक्षणिक दक्षता
3. जीवन स्तर
4. स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

3

With reference to International North-South Transport Corridor (INSTC), which of the following statements are correct?

1. It is a transport corridor based entirely on road route.
2. It links the Indian Ocean to the Caspian Sea via the Persian Gulf.
3. India is among 13 countries which ratified the agreement.

Select the correct answer using the codes given below:

अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा (International North-South Transport Corridor (INSTC)) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

1. यह पूरी तरह से सड़क मार्ग पर आधारित एक परिवहन गलियारा है।
2. यह हिंद महासागर को फारस की खाड़ी के माध्यम से कैस्पियन सागर से जोड़ता है।
3. भारत उन 13 देशों में शामिल है जिन्होंने समझौते का अनुसमर्थन किया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

4

A Quadrivalent Human Papillomavirus Vaccination (qHPV) Cervavac has recently received the Drugs Controller General of India’s (DGCI) approval for market authorisation. In this context, consider the following statements:

1. Cervical cancer is a common sexually transmitted infection and long-lasting infection with certain types of HPV is the main cause for this.
2. Serum Institute of India’s vaccine Cervavac is the first vaccine in the world for protection against cervical cancer.

Which of the statements given above is/are correct?

क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) सर्वावैक (Cervavac) को हाल ही में बाजार प्राधिकरण के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) की मंजूरी मिली है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. सर्वाइकल कैंसर एक आम यौन संचारित संक्रमण है और कुछ प्रकार के HPV का दीर्घकालिक संक्रमण इसका मुख्य कारण है।
2. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन सर्वावैक सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दुनिया की पहली वैक्सीन है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

Consider the following statements:

1. He is known as the father of Indian chemistry.
2. He discovered the stable compound Mercurous Nitrite.
3. He set up the Bengal chemical and pharmaceutical works in 1901, which was India’s first pharmaceutical company.

Who among the following has been described in the statements given above?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. उन्हें भारतीय रसायन विज्ञान के जनक के रूप में जाना जाता है।
2. उन्होंने स्थिर यौगिक मर्क्युरस नाइट्राइट (Mercurous Nitrite) की खोज की।
3. उन्होंने 1901 में बंगाल केमिकल और फार्मास्युटिकल वर्क्स की स्थापना की, जो भारत की पहली दवा कंपनी थी।

उपरोक्त कथनों में निम्नलिखित में से किसका वर्णन किया गया है?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles