Current Quiz 07-07-2022

Afeias
07 Jul 2022
1

Recently, North Atlantic Treaty Organization (NATO) allies signed an accession protocol for Finland and Sweden to allow them to join NATO. In this context, consider the following statements:

1. Finland and Sweden both share the land border with Russia.
2. Article 5 of Washington treaty that ensures collective defense is at the core of the alliance.
3. To grant new membership, the governments of all current NATO members must sign and ratify the accession protocols.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सहयोगियों ने फिनलैंड और स्वीडन के लिए एक परिग्रहण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए ताकि उन्हें नाटो में शामिल होने की अनुमति मिल सके। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. फिनलैंड और स्वीडन दोनों रूस के साथ भूमि सीमा साझा करते हैं।
2. गठबंधन के मूल में वाशिंगटन संधि का अनुच्छेद 5 है जो सामूहिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
3. नई सदस्यता प्रदान करने के लिए, सभी वर्तमान नाटो सदस्यों की सरकारों को परिग्रहण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने और इसका अनुसमर्थन करने की आवश्यकता होती है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

Recently, the Large Hadron Collider beauty (LHCb) experiment has observed three never-before-seen particles (hadrons). In this context, consider the following statements:

1. Quarks usually combine together in groups to form hadrons.
2. Protons and neutrons that make up atomic nuclei are hadrons.
3. Quarks are elementary particles that build up the matter.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर ब्यूटी (LHCb) प्रयोग ने तीन पहले कभी नहीं देखे गए कणों (हैड्रॉन) को देखा है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. क्वार्क आमतौर पर हैड्रॉन बनाने के लिए समूहों में संगठित होते हैं।
2. प्रोटॉन और न्यूट्रॉन जो परमाणु नाभिक बनाते हैं, हैड्रॉन हैं।
3. क्वार्क प्राथमिक कण हैं जो पदार्थ का निर्माण करते हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

3

The Gujarat Forest department aims to restore 10,000 hectares of the Banni grasslands in the coming year. With reference to Banni grasslands, consider the following statements:

1. Prosopis Juliflora, an invasive tree species, has adversely affected the ecosystem of Banni grassland.
2. Banni grassland is home to Maldharis, who practice pastoralism.
3. Banni grassland is located in arid region and there are no wetlands in this grassland.

Which of the statements given above is/are correct?

गुजरात वन विभाग का लक्ष्य आने वाले वर्ष में 10,000 हेक्टेयर बन्नी घास के मैदानों को बहाल करना है। बन्नी घास के मैदानों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. प्रोसोपिस जूलीफ्लोरा, पेड़ की एक आक्रामक प्रजाति, ने बन्नी घास के मैदान के पारिस्थितिकी तंत्र को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है।
2. बन्नी घास के मैदान मालधारियों का घर है, जो चरवाहे होते हैं।
3. बन्नी घास के मैदान शुष्क क्षेत्र में स्थित है और इन घास के मैदानों में कोई आर्द्रभूमि नहीं है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

4

Foreign Portfolio Investors (FPIs) have been on a selling spree in India. Which of the following statements is/are correct regarding FPIs?

1. FPIs are generally not active shareholders and do not exert any control over the companies whose shares they hold.
2. When FPIs sell their holdings and repatriate funds back to their home markets, the local currency depreciates.

Select the correct answer using the codes given below:

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) भारत से पैसा निकालने की होड़ में लगे हैं। FPIs के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

1. FPIs आमतौर पर सक्रिय शेयरधारक नहीं होते हैं और उन कंपनियों पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं जिनके शेयर उनके पास हैं।
2. जब FPI अपनी होल्डिंग्स बेचते हैं और धन अपने घरेलू बाजारों में वापस ले जाते हैं, तो स्थानीय मुद्रा का अवमूल्यन होता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:

5

Recently, 125th birth anniversary of freedom fighter Alluri Sitaram Raju was celebrated. He was associated with which of the following rebellions:

हाल ही में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती मनाई गई। वह निम्नलिखित में से किस विद्रोह से जुड़े हुए थे?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter