Current Quiz 05-07-2022

Afeias
05 Jul 2022
1

Consider the following statements:

1. India spends 6% of its Gross Domestic Product on Science and Technology.
2. India is the top exporter of Information Technology products.
3. India has made its place in top 50 countries in the Global Innovation Index.

Which of the statements given above are correct?

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत अपने सकल घरेलू उत्पाद का 6% विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर खर्च करता है।
2. भारत सूचना प्रौद्योगिकी उत्पादों का शीर्ष निर्यातक है।
3. वैश्विक नवाचार सूचकांक में शीर्ष 50 देशों में भारत ने अपनी जगह बनाई है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

2

‘Kai Chutney’, recently in news, is usually made in:

हाल ही में खबरों में चर्चित 'काई चटनी', आमतौर पर किस राज्य में बनायी जाती है:

3

Recently, Bank Board Bureau (BBB) has been replaced with the Financial Services Institutions Bureau (FSIB). With reference to it, consider the following statements:

1. Bank Board Bureau was originally set up to select the executive directors of Public Sector Banks.
2. FSIB will also select the chiefs of public sector insurance companies while BBB was entrusted with the task on selecting the chiefs of public sector banks only.
3. The Banks Board Bureau (BBB) has its genesis in the recommendations of P. J. Nayak Committee.

Which of the statements given above are correct?

हाल ही में, बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) को वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (Financial Services Institutions Bureau (FSIB)) के साथ बदल दिया गया है। इसके सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. बैंक बोर्ड ब्यूरो मूल रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कार्यकारी निदेशकों का चयन करने के लिए स्थापित किया गया था।
2. FSIB सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के प्रमुखों का भी चयन करेगा जबकि BBB को केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के चयन का काम सौंपा गया था।
3. बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) की उत्पत्ति पी जे नायक समिति की सिफारिशों से हुई है।

उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?

4

With reference to the Indian Economy, consider the following statements:

1. High government expenditure on infrastructure development contributes to growth when demand from private sector is low.
2. Capital expenditure increases labour participation in an economy and boosts the capacity of an economy to produce more.
3. Aggregate demand in an economy necessarily represents the standard of living in a society.

Which of the statements given above is/are correct?

भारतीय अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. जब निजी क्षेत्र से मांग कम होती है तब अवसंरचना के विकास पर उच्च सरकारी व्यय विकास में योगदान देता है।
2. पूंजीगत व्यय एक अर्थव्यवस्था में श्रम भागीदारी को बढ़ाता है और अधिक उत्पादन करने के लिए एक अर्थव्यवस्था की क्षमता को बढ़ाता है।
3. एक अर्थव्यवस्था में कुल मांग एक समाज में जीवन स्तर का आवश्यक रूप से प्रतिनिधित्व करती है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

5

With reference to the National Investigation Agency (NIA), consider the following statements:

1. NIA investigates all offences affecting the sovereignty, security and integrity of India.
2. The National Investigation Agency Act, 2008, also applies to Indian citizens outside the country.

Which of the statements given above is/are correct?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. NIA भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को प्रभावित करने वाले सभी अपराधों की जांच करती है।
2. राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008, देश के बाहर रहने वाले भारतीय नागरिकों पर भी लागू होता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

All question required. Select all questions to submit.

Total QuestionsAttemptedCorrect

Related Articles

Subscribe Our Newsletter