कैबिनेट की दो नई योजनाएँ

Afeias
31 Jul 2025
A+ A-

To Download Click Here.

पहली योजना –

  • अनुसंधान विकास और नवाचार (आरडीआई) योजना –

इसका उद्देश्य उद्योगों को अनुसंधान में तेजी लाने, विकास में तेजी लाने, रणनीतिक एवं उभरते क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना है। कुल मिलाकर, यह योजना नवाचार के एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करती है। इससे जुड़ा ‘डीप टेक’ फंड महत्वपूर्ण है। यह रणनीतिक क्षेत्रों में परिवर्तनकारी तकनीकों को अपनाने के लिए निजी निवेश को आकर्षित करेगा।

दूसरी योजना –

  • रोजगार सब्सिडी योजना –

इस कार्यक्रम से रोजगार की संख्या बढ़़ाने का उद्देश्य है। मुख्य रूप से विनिर्माण में रोजगार बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चलने वाली इस योजना से दीर्घकालिक रोजगार संभव होने की आशा है।

संक्षेप में, ये दोनों योजनाएं भारत के कौशल और श्रम उत्पादकता को बढ़ाने के प्रयास का एक मजबूत संकेत हैं। कुछ उद्योगों को सरकार, पब्लिक लिंक्ड इंसेंटिव के साथ वैश्विक विनिर्माण का आधार बनाना चाहती है। इस हेतु रणनीतिक नवाचार को भी बढ़ाना होगा। इसके लिए दोनों ही योजनाएं लाभ देने वाली हैं।

‘द इकोनॉमिक्स टाइम्समें प्रकाशित संपादकीय पर आधारित। 3 जुलाई, 2025