प्रश्न: क्या यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की अनुमति है?

Afeias
20 Sep 2017
A+ A-

उत्तर : प्रारंभिक परीक्षा में नहीं है। पर पारंपरिक (निबंधात्मक/विवरणात्मक) पर्चों में (अर्थात मुख्य परीक्षा में) आप साइंटिफिक कैलकुलेटर्स (नॉन-प्रोग्रामेबिल) का उपयोग कर सकते हैं। प्रोग्रामेबिल कैलकुलेटर्स का उपयोग किसी भी सूरत में नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना अवांछनीय तरीकों के इस्तेमाल की श्रेणी में आता है। परीक्षा-कक्ष में कैलकुलेटर्स की अदला-बदली या किसी से उधार लेना भी मना है। यह भी ध्यान रखें कि वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न-पत्रों (टेस्ट बुकलेट्स) में कैलकुलेटर्स के उपयोग की अनुमति नहीं है। इसलिए इन पर्चों के दौरान कैलकुलेटर्स परीक्षा-कक्ष में न ले जाएँ।

Related Articles

Subscribe Our Newsletter